People are suffering from fever, nausea, body pain and dizziness after getting corona vaccine. Experts consider these symptoms to be very good in terms of antibodies produced in the body against the corona. Experts say that fever after vaccination means that the vaccine is working better to protect the body from corona infection. Which indicates that the vaccine is effective. If such symptoms are seen after getting vaccinated, then do not panic, rather consider the initial symptoms of working of the vaccine.
कोरोना का टीका लगने के बाद लोगों को बुखार, मिचली, बदन दर्द व चक्कर आ रहा है। विशेषज्ञ इन लक्षणों को कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी के लिहाज से बहुत बढ़िया मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टीका लगने के बाद बुखार चढ़ने का मतलब शरीर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका बेहतर काम कर रहा है। जो टीका के प्रभावकारी होने की तरफ इशारा करता है। अगर टीका लगने के बाद इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो इससे घबरायें नहीं बल्कि इससे टीका के काम करने की शुरुआती लक्षण मानें।
#Corornavaccine #Fever #Vaccine